मधेपुरा: जनअधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आजाद चांद ने पुनः चौथे बार भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अध्यक्ष के रूप में अमन कुमार रितेश को बनाया है ।
वही प्रदेश अध्यक्ष आजाद चांद ने कहा कि जाप सुप्रीमो श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर अमन कुमार रितेश को पुनः अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया हूँ । वही अमन कुमार रीतेश को पुनः विश्वविद्यालय अध्यक्ष बनने पर जाप जिला अध्यक्ष मोहन मंडल , जाप युवा जिला अध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव ने कहा कि अमन कुमार रितेश को पुनः अध्यक्ष बनने से छात्रों की हिट की लड़ाई और तेज से होगी। वही अमन कुमार रितेश ने कहा कि मुझ पर जाप सुप्रीमो श्री पप्पू यादव एव प्रदेश अध्यक्ष ने जो भरोसा किया है उस भरोसा पर उतरने का भरकस प्रयास करूंगा। और छात्र हित के लिये हमेसा से लड़ाई लड़ते आ रहा हूँ और भी लड़ते रहूंगा । वही युवा प्रदेश नेता सह मुखिया डॉ० अनिल अनल, छात्र नेता रौशन कुमार बिट्टू , समाज सेवी सामंत यादव , निगम राज, पिंटू यादव किंग , युवा रंजन नवीन यादव, दीपक यादव, छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष ई० हिमांशु शेखर , मिथुन यादव किंग, उदीश यादव, रामप्रवेश यादव,शेलेन्द्र कुमार, ,देवाशीष पासवान,अजय यादव, सुशांत,सहित अन्य ने बधाई दी