पटना :गाँधी जी औऱ शास्त्री जी के जयंती के दिन किसानों पर जुल्म अंग्रेजी हुकूमत की याद दिलाती है आज देश की आत्मा पर हुआ है पुलिसिया हमला अपने पद से इस्तीफा दे प्रधानमंत्री मोदी …गौतम आनंद
जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आज यू.पी. के किसानों पर जो जुल्म केंद्र की सरकार ने दिल्ली बॉर्डर पर करने का काम किया है इससे देश का किसान आज सर्मशार हुआ है । यह यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को देश के किसानों और नौजवनों से कोई मतलब नहीं रह गया है। किसानों पर आज जिस तरह से कायराना पुलिसिया अत्याचार किया गया है यह ब्रिटिश हुकूमत की याद को ताजा कर दिया है। आजादी के बाद आज तक देश के किसानों पर इतना बड़ा जुल्म कभी नहीं हुआ था जो जुल्म इस सरकार के समय किया जा रहा है । क्या कृषि प्रधान देश के किसानों को इतना भी हक़ नहीं बचा है इस लोकतांत्रिक देश में की वह अपने हक के लिये लोकतांत्रिक तरीके से सांसद तक अपनी बातों को पहुँचा सके। यह केंद्र की सरकार सिर्फ देश को धोखा देने वाले बड़े बड़े पूंजीपतियों जो देश को अरबों करोड़ रुपया का चूना लगा कर भाग जाता है उसको संरक्षण देने के लिये रह गया है। अपनी मांगों को लेकर आज जो लाखों किसान दिल्ली जा रहे थे उनके मांगो को जल्द पूरा करे केंद्र की सरकार नहीं हो 2019 में सत्ता छोड़ने को तैयार हो जाए। जन अधिकार छात्र परिषद किसानों पर हुए अत्याचार को किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं करेगा । आज अहिंसा के पुजारी महात्मा गाँधी और किसान नौजवानों के सबसे बड़े हितेषी प्रधानमंत्री शास्त्री जी के जयंती पर किसानों के ऊपर अत्याचार से पूरा देश अचम्भित है । देश के इस निक्कमे प्रधानमंत्री को एक दिन भी प्रधानमंत्री के कुर्शी पर बने रहने का हक नहीं रह गया है। इसके खिलाफ कल 12 बजे दिन में पटना विश्वविद्यालय से केंद्र सरकार और यूपी सरकार के खिलाफ किसानों पर हुए जुल्म के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर निकलेगा ” किसान बचाओ देश बचाओ न्याय मार्च ” ।