Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • आर एस ए संगठन ने जे०पी०यु छपरा के कुलपित को सौपा ज्ञापन
Latest बिहार राज्य सारण होम

आर एस ए संगठन ने जे०पी०यु छपरा के कुलपित को सौपा ज्ञापन

छपरा :

आज दिनांक 1 अक्टूबर 2020 को आर एस ए संगठन द्वारा छात्र हित में 11 सूत्री मांग पत्र कुलपति प्रोफेसर फारुख अली को सौंपा गया । प्रतिनिधिमंडल से विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर फारुख अली ,परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, ओएसडी डॉक्टर शेखर कुमार, पी आर ओ डॉ हरीश चंद्र यादव आदि पदाधिकारी थे। जबकि आर एस ए संगठन के तरफ से संरक्षक मनीष पांडे मिंटू ,उज्जवल कुमार सिंह, विवेक कुमार विजय ,भूषण सिंह ,परमजीत कुमार कुशवाहा ,संयोजक प्रमेंद्र कुमार कुशवाहा आदि थे। कुलपति ने 1 सप्ताह के अंदर 11 बिंदु पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

मांग इस प्रकार हैं

1. गंगा सिंह विधि महाविद्यालय में नामांकन शुरू की जाए।

2. राजेंद्र कॉलेज हॉस्टल को खाली कराया जाए तथा छात्रों को आवंटित किया जाए।

3. प्री पी एच डी कोर्स वर्क में नामांकन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाए।

4.प्री पी.एच.डी टेस्ट कराने के लिए तत्काल नोटिफिकेशन जारी किया जाए।

5. स्नातकोत्तर में भोजपुरी एवं समाजशास्त्र विषय की पढ़ाई प्रारंभ की जाए।

6. विश्वविद्यालय कैंपस में लगे लोकनायक के आदमकद प्रतिमा लिए सैड की व्यवस्था की जाए।

7.स्नातक स्तर की लंबित परीक्षाओं को कोविड-19 के मानकों को पूरा करते हुए या तो होम सेंटर पर या फिर सेंटर आवंटित कर तत्काल प्रभाव से कराई जाए।

8.यूजीसी के गाईड लाइन के अनुसार स्नातकोत्तर में सी.बी.सी.एस प्रणाली से नामांकन प्रक्रिया किया जाए।

9.स्नातक 2020-21 पार्ट-1 में नामांकन के लिए सीट वृद्धि हेतु राज्य सरकार को पत्र लिखा जाए।

10. विश्वविद्यालय में स्थित ओबीसी छात्रावास छात्रों को अलॉट किया जाए।

11 स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर में नामांकन फार्म का ₹25 निर्धारित है ।कई महाविद्यालयों में ₹100 से लेकर ₹150 लिया गया है।उक्त सभी महाविद्यालयों के प्रिंसिपल पर अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जाए।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

छात्र को जान से मारने की मिला धमकी

Mukesh

टुनटुन साव को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

Binay Kumar

पामा पंचायत के उप मुखिया शलेन्द्र यादव ने राजीव गांधी भवन में झंडोत्तोलन किया

Mukesh

Leave a Comment

Shares