मधेपुरा। सड़क निर्माण कार्य को लेकर मिट्टी खुदाई के दौरान आलमनगर के कुंजौरी पंचायत के
मधेपुरा। सड़क निर्माण कार्य को लेकर मिट्टी खुदाई के दौरान आलमनगर के कुंजौरी पंचायत के गनोल गांव में भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति मिली है।खुदाई के दौरान मूर्ति मिलने की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी। स्थानीय लोगों ने भगवान विष्णु के प्रतिमा को गंगा जल से धोकर पूजा पाठ प्रारंभ कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मूर्ति काले पत्थर का है जो देखने से प्राचीन काल के समय का लगता है जिसका वजन लगभग 41 किलो होगा। मूर्ति की ऊंचाई करीब दो फीट बताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गनोल गांव में ही सड़क निर्माण कार्य चल रहा था जिस दौरान सड़क पर मिट्टी देने के लिए पास में ही मिट्टी का खुदाई कार्य किया जा रहा था। लगभग 10 फीट मिट्टी खुदाई के बाद मजदूरों को मूर्ति मिला जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा साफ सफाई करते हुए तत्काल स्थानीय मंदिर में ग्रामीणों की देखरेख में सुरक्षित रखा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि तत्काल प्रतिमा को गनोल के बजरंगबली मंदिर में सुरक्षित रखा गया है। जल्द ही मंदिर निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बैठक की जाएगी।