Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • उज्ज्वला प्लस योजना के तहत 32 लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन मुफ्त वितरित
Latest खगरिया बिहार

उज्ज्वला प्लस योजना के तहत 32 लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन मुफ्त वितरित

आज दिनांक 20.07.2018 को उजाला प्लस योजना के तहत मेसर्स तारा भारत गैस एजेंसी बापू नगर बलुआही में नगर पार्षद रणवीर कुमार की उपस्थिति में 32 परिवार को मुफ्त में गैस सिलेंडर, चूल्हा, पाईप रेगुलेटर और बीमा कार्ड दिया गया।इस योजना से गरीब परिवार के लोग भी गैस पर खाना बना सकेगें।नगर पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि इस योजना का लाभ अंत्योदय परिवार एवं अनुसूचित जाति जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ी जाति के परिवार को लाल कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र देने पर इस योजना का लाभ मिल रहा है।वार्ड नं-24 और लोगों को भी इस योजना का लाभ दिलवायेंगे कुछ परिवार का जाति प्रमाण पत्र नहीं बना है जिससे वे लोग वंचित हैं।अंचल कार्यालय द्वारा अगर आसानी से जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है तो अधिक से अधिक परिवार को उजाला प्लस योजना का लाभ मिल सकेगा।जाति प्रमाण पत्र बनाने में लाभुक को अंचल कार्यालय का कई दिनों तक चक्कर लगाना पड़ता है। नगर पार्षद रणवीर कुमार ने बताया कि इस योजना के लाभार्थी को गैस कम्पनी द्वारा गैस से दुर्घटना से मृत्यु होने पर 6,00,000लाख का बीमा भी करती है।यह बीमा प्रति व्यक्ति प्रति घटना पर छः लाख की बीमा करती है।30,00,000 प्रति घटना चिकित्सा व्यय का कवर , अधिकतम दो लाख रुपये व्यक्ति ,25,000 प्रति व्यक्ति तुरंत राहत।प्राधिकृत ग्राहक के पंजीकृत परिसर में अधिकतम 2,00,000 रुपए सम्पति क्षति कवर करेगी।मौके पर गैस एजेंसी के संचालक अशोक कुमार सिंह ,कम्प्यूटर ऑपरेटर राकेश कुमार, जितेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

विभूतिपुर में संगोष्ठी का किया आयोजन

Binay Kumar

जनअधिकार छात्र परिषद सहरसा जिला अध्यक्ष बने नरेश निराला

Mukesh

आरा में नाच देख रहे युवक को मारी गयी गोली

Binay Kumar

Leave a Comment

Shares