Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • उदाकिशुनगंज में मधेपुरा SP का पुतला फूंका
Latest बिहार मधेपुरा

उदाकिशुनगंज में मधेपुरा SP का पुतला फूंका

मधेपुरा /उदाकिशुनगंज : जनअधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह उदाकिशुनगंज के फुलौत चोक पर मधेपुरा पुलिस अधीक्षक का पुतला जलाया । यह पुतला मधेपुरा जनअधिकार पार्टी (लो०)के जिला अध्यक्ष श्री मोहन मंडल को गिरफ्तार करने पर आक्रोशित होकर जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं के ने मधेपुरा पुलिस अधीक्षक (SP) का पुतला फूंका और प्रशासन के ख़िलाफ़ नारेबाजी की । वही पुतला दहन के कार्यक्रम में जनअधिकार छात्र परिषद के जिला उपाध्यक्ष दुर्गानंद उर्फ दुर्गा यादव ने कहा कि मधेपुरा पुलिस अधीक्षक सत्ता धारी नेताओ के उंगली के इशारे पर काम करती है हमारे पार्टी का अभिभावक जिला अध्यक्ष मोहन मंडल की गिरफ्तारी करना और हाजत में हथकड़ी लगा कर रखना ये कानून अपराध है । इसी के विरोध में आज मधेपुरा पुलीस प्रशासन के खिलाफ पुतला जलाया हूँ। वही कॉमर्स कॉलेज छात्र संघ उपाध्यक्ष सह अनुमंडल उपाध्यक्ष रविशंकर उर्फ रवि राय ने कहा की मधेपुरा पुलिस अधीक्षक इतना ही सफाई से काम करते हैं तो मधेपुरा हुए छात्रा के रेप के आरोपी की गिरफ्तारी क्यो नही किया । वही हमारे जिला अध्यक्ष की गिरफ्तारी इस लिए किया गया है क्योंकि आम जनता की आवाज को उठाया रोड प्रशासन के खिलाफ आन्दोल किया तो तुरंत गिरफ्तारी कर लिया और रेप के आरोपी खुले आम घूम रहे हैं। वही नीतीश राणा ने कहा कि प्रशासन चोर और लुटेरे के साथ तालमेल करके घटनाओ को अंजाम दिलाते हैं और जो जनहित की आवाज उठाते हैं उसको जेल भेजने का काम कर रही है । वही बिहारीगंज विधानसभा छात्र अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा मधेपुरा पुलिस अधीक्षक अगर आन्दोलन कर्मी को जेल में डालने का काम करेंगे तो जनअधिकार पार्टी हमेसा ऐसे ही जेल जाने का काम करेंगे क्योंकि जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ता हमेसा से ही लोगों के अधिकार के लिये लड़ाई लड़ने का काम किया है और करेंगे । प्रखंड अध्यक्ष सह जिला महासचिव नितीश राणा, बिहारीगंज विधानसभा छात्र अध्यक्ष जितेंद्र यादव, उपाध्यक्ष वरुण यादव, अनुमंडल अध्यक्ष नितीश नायक, छात्र नेता रणवीर यादव, अक्षय राजा, बिट्टू, समर आदित्य, सोनू, रिशु राज,गुलशन,आजाद, मनखुश, प्रेमशंकर, नितीश आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

पप्पू यादव की इच्छा शक्ति ने मुजफ्फरपुर एवं वैशाली की चमकी रोगियों का एंबुलेंस एवं डॉक्टरो की देखकर उम्मीद जगा

Binay Kumar

निजी विद्यालय के शिक्षको ने मतदाता जागरूकता रैली निकाला

Binay Kumar

जाप युवा परिषद मधेपुरा ने नगर कमेटी का किया विस्तार

Mukesh

Leave a Comment

Shares