संवाददाता ठाकुरगंज
ठाकुरगंज प्रखंड के गलगलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेगराडुबा गांव में आज 41वी बटालियन केम्प द्वारा स्थानीय मदरसा में वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद गयासुद्दीन के अध्य्क्षता एक विलेज मीटिंग रखा गया और गियासुद्दीन ने एस एस बी से कहा की आप लोगो को कभी भी अगर ग्रमीणों का सहयोग चाहिए तो हम लोग कभी पीछे नही हटेंगे और आप लोगो से अनुरोध है बोडर में ड्यूटी करते ही गांव के लोगो के बारे में भी ध्यान रखे एस एस बी के ए एस ई भस्मा नेयोपान ने ग्रमीणों को जागरूक एवं बच्चों के पड़ाई लिखाई एवं साफ सफाई एवं ग्रामीणो को गैर कानूनी कामों से बचने के बारे में ग्रामीणों को बताया गया जिसमें नेगराडुबा बी ओ पी प्रभारी श्री भस्मा नियोपान अपने अपने जवानों के साथ ग्रामीणो के बीच अपने विचार रखे इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित सरपंच प्रतिनिधि सुनील पासवान मुखिया प्रतियासी लियाकत अली मास्टर सद्दाम हुसैन,कालू मोहम्मद वार्ड सचिव महबूब आलम,रफ़ीक आलम, मोहम्मद इलयास आलम गण्यमान लोग मौजूद थे