मुजफ्फरपुर। कांग्रेस चली गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर प्रखंड के ओलीपुर गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं ने समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों की सुधि ली। दलित व महादलित परिवारों से मिलकर उनके दु:ख-दर्द पर मरहम लगाने का प्रयास किया। गांव के सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला व जिला प्रभारी अर¨वद कुमार ¨सह ने दलित व महादलित बुजुर्गों को अंगवस्त्र भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में ओवैदुर रहमान, मो.आलम, अशेश्वर राम, शंकर झा व गोपाल झा शामिल हैं। सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मणी भूषण कुमार ने की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रदेश प्रभारी सचिव राजेश लिलौठिया व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी के संयुक्त निर्देश पर यह कार्यक्रम सभी प्रखंडों में हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मतीन ने किया। मौके पर पार्टी के पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, सभिराम मिश्र आदि मौजूद थे । लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
Publish Date:Fri, 20 Jul 2018 11:36 AM (IST)
कांग्रेस ने दलित-महादलित बुजुर्गों को किया सम्मानित
कांग्रेस चली गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर प्रखंड के ओलीपुर गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं ने समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों की सुधि ली।
मुजफ्फरपुर। कांग्रेस चली गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर प्रखंड के ओलीपुर गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं ने समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों की सुधि ली। दलित व महादलित परिवारों से मिलकर उनके दु:ख-दर्द पर मरहम लगाने का प्रयास किया। गांव के सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला व जिला प्रभारी अर¨वद कुमार ¨सह ने दलित व महादलित बुजुर्गों को अंगवस्त्र भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में ओवैदुर रहमान, मो.आलम, अशेश्वर राम, शंकर झा व गोपाल झा शामिल हैं। सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मणी भूषण कुमार ने की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रदेश प्रभारी सचिव राजेश लिलौठिया व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी के संयुक्त निर्देश पर यह कार्यक्रम सभी प्रखंडों में हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मतीन ने किया। मौके पर पार्टी के पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, सभिराम मिश्र आदि मौजूद थे । लगाया गया स्वास्थ्य शिविर दलित बस्ती में निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। वहीं जगदर पंचायत में अल्पसंख्यक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष एम आई आदिल ने की। स्वास्थ्य शिविर में दर्जनों लोगों का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं जगदर में आयोजित सम्मान समारोह में अल्पसंख्यक समुदाय के तीन वरिष्ठ नागरिकों को जिला अध्यक्ष विमल शुक्ला व जिला प्रभारी अर¨वद कुमार ¨सह द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी ने कहा कि प्रखंड में जन वितरण प्रणाली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। मनरेगा, पदाधिकारियों की जेब भरो योजना बन चुकी है। केंद्र सरकार दलितों पर अत्याचार कर रही है। वहीं, जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड के लगभग सभी विभागों में बिचौलिए हावी हैं। भ्रष्टाचार चरम पर है। इस कारण आम नागरिकों का शोषण हो रहा है।