किशनगंज : संवाददाता ठाकुरगंज ज़की अनवर
ठाकुरगंज प्रखंड के अंतर्गत गलगालिया सिलीगुड़ी अररिया नेशनल हाईवे 327 ई के कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के बालूबाड़ी के समीप एक कार और ट्रक की टक्कर में कार में सवार चालक समेत चार घायल हो गयी, जबकि घायलों में दो महिलाएं शामिल हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी से आ रही एक कार को पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक की टक्कर लग गयी टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई, जिसके चलते पेड़ भी टूट गया वहीं, सड़क किनारे रखी एक बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी कार में सवार दो महिलाओं व एक युवक घायल हो गया, जबकि कार चला रहे चालक गम्भीर रूप से हो गयी घायलों का इलाज हेतु सिलीगुड़ी भेजा गया है कुलिकोट पुलिस पुलिस छानबीन में जुट गई है।