किशनगंज /ठाकुरगंज :
किशनगंज जिला के ठाकुरगंज पंचयात के अंतर्गत कनकपुर पंचायत में आज किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें किसान सहलाकार रजी अहमद हाशमी ने किसानों को सभी योजना के बारे में बारी-बारी से बतलाया एवं समझाएं ओर कहा की जो किसान रजिस्ट्रेशन कर लिए है उनको क्रषि विभगा से लाभ मिलेगा ही जो नही किए है उनको भी रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया किसान सलाकार ने कहा की में आपलोगो के लिए में इस पंचयात में हु आप लोगो को कभी भी किसी भी फसल के बारे में अगर जानकारी लेनी है तो आप लोग कभी भी ले सकते है ओर में घर घर जा कर सभी को सभी योजनाओं के बारे में बताऊंगा और इस किशन चौपाल में किसी को भी समझ में नही आया तो में फिर से आप लोगो के घर घर जा कर समझा ने का काम करेंगे इस क्रषि समनव्य मंजर अनीश ने सभी किसानों को फल आर्मी वर्म और पोवली खेत में नहीं जलाने की बात कही ।किसान चौपला में मुख्य रूप से उपस्थित उपप्रमुख गुलाम मोहिउद्दीन,मुखीया प्रतिनिधि शौकत अली,मास्टर आज़ाद आलम,पूर्व उपमुखीया जमीरुद्दीन,वार्ड सदस्य मोहिमुद्दीन,सभी किसान मौजूद थे