किशनगंज :CAA व NRC को लेकर एआईएमआईएम के बैनर तले जिले के सभी प्रखंडो मुख्यालयों में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया।
विधायक कमरुल हुदा के नेतृत्व में सेकंडों समर्थन के साथ नागरिकता संशोधन बिल एवं एनआरसी के खिलाफ ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया सरकार से नागरिकता संशोधन बिल वापस लेने की मांग की। बताते चलें कि नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ एवं एनआरसी को लेकर ठाकुरगंज पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल रैली निकल कर ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय में पहुचे किशनगंज के AIMIM नव निर्वाचित विधायक ने विपक्ष पर जमकर शादे निशाने और भाजपा सरकार के खिलाफ किए जमकर नारेबाजी सेकंडों समर्थकों ने अमित शाह एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं नागरिकता संशोधन बिल वापस लेने की मांग की।आपको बता दें कि इससे पूर्व
किशनगंज में संविधान बचाओ कमिटी” किशनगंज के बैनर तले एकदिवसीय शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। CAA एंव NRC के विरुद्ध स्थानीय कांग्रेस सांसद डॉ. जावेद आजाद, कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, बहादुरगंज विधायक तौसीफ आलम, किशनगंज विधायक कमरुल हुदा, एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान विधायक इमरान अली रम्ज (विक्टर) अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया प्रतिनिधि पौआखाली सहित कई पार्टी के वरीय पदाधिकारी एकसाथ विरोध मार्च में शामिल दिखें। विरोध मार्च शहर के सुभाषपल्ली चौक स्थित अंजुमन इस्लामिया से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए समाहरणालय तक जाकर समाप्त हुई।
https://youtu.be/Mo-BkHzITsQ4