सुभाष राम / पतरघट :
सहरसा जिला के पतरघट ओपी क्षेत्र में किशनपुर पंचायत के वार्ड नं 03 में 17 वर्ष के बच्चे आदर्श कुमार ने घर से पूरब नदी में मवेशी के चार लाने गए थे। पानी में ही फसने के चपेट में हीं मौत हो गया। काफी रो,रो कर बीलाप करते हुऐ परिजनों ने सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने में भी शोक व्यक्त करते हुऐ।माता रेनू देवी पिता पप्पू केशरी मृतक के भाई आशीष कुमार ,अनोज कुमार यह घटना दिनांक 1/08/2020 की दिन में 10 बजे की है। मुखिया पति मनोज कुमार यादव एवम् राजकुमार यादव,रमेश कुमार साथ में अन्य बहुतों व्यक्ति मौजूद थे। यह सभी व्यक्ति मृतक के परिजनों को आश्वासन देते हुए। पुलिस को भी सूचना दिगई। जानकारी मिलते ही ओपी अध्यक्ष अजित कुमार, हरिशंकर चौधरी, विजय राम एवम् साथ में अंचल निरीक्षक अनिल कुमार मिश्र भी मौजूद एवम् सभी पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहंचे कर जायजा लिए। आश्वासन देते हुए उन मृतक का शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया ।
वही लोगो ने सरकार से मांग किया कि तत्काल पीड़ित परिवार को आपदा कोष से आर्थिक सहायता देने की मांग किया ।