सहरसा से सुभाष राम की रिपोर्ट
सहरसा जिला के पतरघट ओपी क्षेत्र में घबौली दक्षणी पंचायत के टेकनम वार्ड नंबर 09 के निवासी सोनू कुमार पिता राजेश गुप्ता पतरघट चौक पर बिसकप सिरर्फ के साथ पतरघट पुलिस ने गिरफ्तार किया।
उदय कुमार सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर सोनू कुमार को पतरघट चौक पर बिसकप सिरफ सप्लाई करते हुए खदेर कर पकड़ा सोनू कुमार के पास से 7 सिरफ 100 ml का साथ में 500ml की देसी शराब झोला दो पीस भी पाया गया। सोनू कुमार ने पुलिस को देखते ही भागने का कोशिश किया परंतु भाग नही पाया। पुलिस के द्वारा खदेर कर पकड़ लिया गया। वहीं ओपी अध्यक्ष ज्ञानांनद अमरेन्द्र ने बताया कि सोनू कुमार के द्वारा
विषकप कोरेक्स एवं देशी शराब भी जप्त भी
किया गया। जिसकी सूचना पुलिस को मिला वहां पुलिस बल के द्वारा सोनू कुमार को दबोच कर पकड़ा गया सोनू कुमार को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।