मधेपुरा:जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने जिला प्रखंड कमिटी का विस्तार करते हुए घैलाढ़ प्रखंड अध्यक्ष के रूप में अमित कुमार ,उपाध्यक्ष रूपेश कुमार ,महासाचीव जितेन्द्र कुमार, सचिव अनमोल कुमार को नियुक्त किया ।मौके पे मौजूद राष्ट्रीय महासाचीव जितेंद्र यादव ने सभी को मनोनीत पत्र देकर मनोनीत किया ।विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने कहा कि आप लोगों को बड़े ही आशा और उम्मीद के साथ इतनी बड़ी जिम्मेदारी सोपी गई है आप लोग जरूर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि आज कम समय मे जन अधिकार छात्र परिषद पूरे बिहार में छात्रों की आवाज बनकर उभरी है ये आप सभी का साथ ओर प्यार का परिणाम है।हमें पूर्ण विश्वास है आप लोगों को जो जिम्मेदारी दी गई है उसको निभा कर आप लोग जरूर जाप के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने की राह को आसान करेंगे।।मौके पे :-
नगर अध्यक्ष सामंत यादव, जिला उपाध्यक्ष रामप्रवेश यादव, जिला प्रवक्ता अजय सिंह यादव, निगम सिंह, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, विवेक यादव, चंरण जीत सिंह आदि सेकड़ो जाप कार्यकर्ता मौजूद थे।।।