नवहट्टा : जनअधिकार पार्टी(लो०)युवा परिषद सहरसा जिला प्रधान महासचिव चंदकिशोर यादव को युवा जिला अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने मनोनीत किया । चंदकिशोर यादव मूलतः ग्राम हाटी, टोला झखराहा, प्रखंड नवहट्टा का निवासी हैं , चंदकिशोर यादव के जिला प्रधान महासचिव मनोनय होने से प्रखंड में खुशी का माहौल है वही मनोनय की खबर पर बधाई देने वालो में पूर्व BDO सह पूर्व विधानसभा प्रत्यासी डॉ गौतम कृष्ण , जिला सांसद प्रतिनिधि नूर आलम , जाप प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव , पूर्व प्रमुख नवहट्टा इंद्र कुमार यादव , युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम , मुखिया श्रीसरन यादव , मुखिया चंदेश्वर पासवान , चन्दन यादव , मुखिया मनोज पासवान , मुखिया ओमप्रकाश यादव , प्रखंड सांसद प्रतिनिधि असफाक आलम,हाटी के सरपंच पिंटू, मुखिया जीतू कुमार ने बधाई दी और सभी ने कहा कि चंदकिशोर यादव के मनोनय से पार्टी को मजबूती मिलेगी ।
previous post