Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • छात्रहित की बात करते हैं हमेसा NSUI : निशांत यादव
Latest बिहार मधेपुरा राज्य होम

छात्रहित की बात करते हैं हमेसा NSUI : निशांत यादव

मधेपुरा :
आज दिनांक-07-09-2020 को NSUI ने पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा में NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया ।
जिसमे NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि NSUI हमेशा से छात्रहित को पहली प्रथिमिकता दिया है । उन्होंने कहा देश मे महीनों से जारी घोषित लॉकडौन के बाद NEET और JEE की परीक्षा हो रही है । हम सभी जानते है घोषित लॉकडौन में किसान, मजदूर और मध्यमवर्ग के लोगों का रोजगार ठप रहा जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है और मूलभूत आवश्यकताओं से जूझ रहे है । लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नही दे रही है । निशांत यादव ने कहा कि जैसा कि NEET के परीक्षा की तिथि 13 सितंबर को दो परीक्षा केंद्रों क्रमशः पटना और गया में आयोजित की जा रही है । इसी को ध्यान में रखते हुए NSUI ने “शिक्षित बिहार बढ़ता बिहार” कार्यक्रम के तहत गरीब, कमजोड़ और बाढ़ पीड़ित छात्रों के लिये एक लिंक जारी किया है जिसमे सहायता के लिये इक्षुक छात्र फॉर्म फील अप कर सकते है और NSUI ऐसे छात्रों के लिये परीक्षा केंद्र तक पहुँचने के लिये मदद करेगा । उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों की समस्याओं से आँख चुराती रही है लेकिन NSUI का मूल उद्देश्य छात्रहितों में कार्य करना है जिसे हमेशा करने में NSUI तत्पर रहता है । मौके पर प्रदीप कुमार यादव और पूर्व राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रभात कुमार मिस्टर ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर भी कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए NSUI मास्क और हैंड सेनेटाइज का वितरण करेगी । प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से जिला सचिव शिवशंकर यादव, छात्रनेता अंशु राज पासवान, रोशन कुमार राज, शशिभूषण, अमित कुमार, प्रशांत आदि उपस्थित थे ।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

ममता बनर्जी की रैली में शरद यादव की जुबान फिसल गया और बोल डाले ‘राफेल’ को ‘बोफोर्स’ …..

Pankaj kumar

उड़ीसा में होने वाले राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग लेंगे BNMU

Mukesh

सदर अस्पताल के रोगी देखने के कमरे में हो रहा पोस्टमार्टम

Binay Kumar

Leave a Comment

Shares