मधेपुरा:मुकेश कुमार: आज जन अधिकार छात्र परिषद के विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश के नेतृत्व में मधेपुरा कॉलेज चौक से लेकर बस स्टैंड चौक तक उदाकिशुनगंज DSP का विशाल अर्थी जुलूस निकाला गया।छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू व अमन कुमार रीतेश ने कहा कि आज हमलोगों ने उदाकिशुनगंज के भ्रष्ट DSP सी ०पी० यादव का अर्थी जुलूस निकाल करके उनका स्वाहा किया है।जब तक इन भ्रष्ट पदाधिकारी को मधेपुरा से तबादला नही करवा देंगे तब तक हमलोग अनवरत आंदोलन करते रहेंगे।महिला जिला अध्यक्ष नूतन सिंह एवम युवा जिला युवा प्रधान महासचिव राहुल यादव कहा कि उदाकिशुनगंज में हमारे निर्दोष छात्रों को जब तक न्याय नही मिल जाता है तब तक हमलोग इन भ्रस्टाचारियो को चैन की नींद सोने नही देंगे।जिला महासचिव भानू प्रताप एवम जिला युवा नेता दीपक यादव ने कहा कि हमलोगों के लगातार न्याय मांगने पर भी मधेपुरा जिला प्रशासन की इस गंभीर समस्या को समाधान की ओर ध्यान नही दिया जा रहा है जब तक न्याय नही मिल जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा
।जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार ने कहा कि मधेपुरा की ऐतिहासिक भूमि पर पता नही आजकल क्या हो गया है कुछ दिनों पहले कलम की सिपाही लाठी लेकर छात्रों पे आत्यचार कर रहे थे और अब कानून के सिपाहियों ने राजनीति करके छात्रों पे आत्यचार सुरु कर दिया है जिसे जन अधिकार छात्र परिषद ने न कभी सहा है और न सहेगा चाहे इसके लिए हमलोगों को जो भी कुर्बानी देना पड़े देने को तैयार हैं क्योंकि हमलोग जन अधिकार पार्टी के सेना है जो न जुल्म करती है न जुल्म सहती है।
मौके पर :-छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष सह जन अधिकार छात्र छात्र नेता कुमार गौतम , युवा रंजन उर्फ नवीन जी, सतीश यादव, उषा देवी, सरस्वती देवी, प्रेमलता देवी,पुष्कर, पुष्प्सिन्धु ,सिंटू यादव, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव, नगर अध्यक्ष सामंत यादव, शुशांत, पिन्टू यादव, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, अंकित कुमार,पिन्टू सिंह, निगम सिंह, सुनील ,उदीश,अभिनाश कुमार बिट्टू, मिथुन यादव, विपिन कुमार,कृष्णा, संजीत कुमार आर्य, जमील ,संजय, विकाश ,राहुल, शुशांत ,विकाश ,इरफान, रोशन अलखोफ, सलाम अलखोफ, असफाक आलम, अजित कुमार, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।।।।।