Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • बिहार
  • जनअधिकार पार्टी (लो०) के कार्यकर्ताओं ने 3 स्थापना दिवस मनाया
बिहार मधेपुरा

जनअधिकार पार्टी (लो०) के कार्यकर्ताओं ने 3 स्थापना दिवस मनाया

मधेपुरा : 31 अगस्त 2018 को जन अधिकार पार्टी(लो०) का तीसरा स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से पार्टी कार्यालय मधेपुरा में केक काटकर मनाया गया ।मौके पे मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष ई० हिमांशु शेखर ने कहा कि 31 अगस्त 2015 हो ही हम सब के जननायक युवा दिलों की धड़कन गरीबों के मसीहा जाप के राष्ट्रीय संरक्षक सह लोकसभा सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी ने जनता के अधिकारो के लिए सदा सड़क से लेकर सांसद तक लड़ने वाली एकमात्र पार्टी जन अधिकार पार्टी का गठन किया था आज उसी का तीन वर्ष होने पर हमलोग खुशी मना रहे हैं।विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश एवम छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम ने कहा कि इन तीन सालों में जो जनता ने हमे प्यार मान -सम्मान दिया है हम उनके मान -सम्मान के आभारी हैं आप ने हमें 60 सालों पुरानी पार्टी के समक्ष लड़ने की ताकत दिया और जिताया भी हम आपको दिल से धन्यवाद देते हैं, जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि आज हम छात्रों की हक के लिए सड़क से लेकर सांसद तक सबसे पहले खड़ा होने का दम रखते हैं और सदा खड़ा भी रहेंगे बस आप सभी अपना प्यार इसी तरह बनाए रखिये गा।मौके पे:- युवा नेता दीपक यादव, युवा रंजन उर्फ नवीन जी, पुस्कर ,पुस्प्सिन्धु,राहुल यादव, समाज सेवी मिथुन यादब, नगर अध्यक्ष सामन्त यादव, विश्विद्यालय प्रतिनिधि राजू कुमार मन्नू,पतरघट प्रखंड अध्यक्ष एव it सेल जीला अध्यक्ष सहरसा मुकेश कुमार, रोशन अलखोफ, सलाम अलखोफ, विकाश, कार्यलय सचिव देवाशीष पासवान, कार्यालय उपसचीव शैलेंद्र कुमार ,निगम सिंह, गोबिंद रॉक किंग, मधेपुरा प्रखंड अध्यक्ष मिथुन यादब,राजा यदुवंशी ,रवि यदुवंशी, आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाया।।।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

जनअधिकार छात्र परिषद ने मधेपुरा में उदाकिशुनगंज DSP का अर्थी जुलूस निकाला

Mukesh

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल से युवाओं को मिलेगा बल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

Binay Kumar

ठाकुरगंज में स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही है धज्जियां जैविक शौचालय लावारिस हालात में रखा हुआ है

Mukesh

Leave a Comment

Shares