घैलाढ़/मधेपुरा:-
प्रखंड क्षेत्र के श्रीनगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी योगेंद्र यादव के दामाद दमगढ़ी सौरबाजार निवासी राहुल यादव पिता सदानंद यादव को 23 मई संध्या 4:00 बजे शाम को हथियार से लेंस आपराधिक किस्म के व्यक्तियों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई।मालूम हो कि इस घटना के पीछे जमीनी विवाद का मामला सामने आ रहा है ज्ञात हो कि 27 मई संध्या 6:00 बजे के आसपास अज्ञात मोबाइल नंबर 7061932224 से अभद्र काली हो जान से मारने की धमकी दी गई। ज्ञात हो कि पूर्व से हे राम नारायण यादव जय नारायण यादव संतोष कुमार राजेंद्र यादव अज्ञात वाली निवासी के साथ पूर्व से ही जमीनी विवाद चलते आ रहा है। यह जान से मारने की धमकी भी इन्हीं लोगों के द्वारा दिया गया है।राहुल यादव को ही जान से मारने की धमकी इसलिए दिया गया क्योंकि जमीन का देखरेख यही करते हैं। आज कई दिन बीत जाने के बावजूद
एक भी व्यक्ति गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई।
previous post