दरभंगा: जन अधिकार पार्टी (लो०) के वरीय नेता विक्की झा के नेतृत्व में स्थानीय सैदपुर- चूनाभट्टी राजा सल्हेश मंदिर के प्रांगण में छठव्रतीयों के बीच पूजा अर्चना हेतु साड़ियों का वितरण किया गया। नव वस्त्र पाकर छठव्रतीयो का चेहरा खुशी से खिल उठा इस अवसर पर विक्की झा ने कहा छठ पूजा लोक आस्था का महापर्व है। उन्होंने कहा कि सेवा भावना से व्रतीयों का सहयोग करना प्रदेश के सभी व्यक्ति का कर्तव्य है। उन्होंने सभी व्रतीयों को जन अधिकार पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं तथा राष्ट्रीय संरक्षक माननीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की ओर से शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं का सैलाब उमड़ा। पार्टी के दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्याम कुमार पासवान ने कहा कि जाप के कार्यकर्ता पर्व की खुशी में बिहार के आम आवाम के साथ खुशियां मनाने तथा कदम से कदम मिलाकर हरसंभव सहयोग को तैयार हैं। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई छठ घाटों का भी निरीक्षण किया मौके पर उपस्थित पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रोफेसर गंगा प्रसाद यादव छात्र परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव शुभम सिंह, सोनू खान, छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष दीपक झा, रणधीर कुमार (अधिवक्ता) रामनाथ पंजियार, सीनेट सदस्य मनीष राज, अरुण ठाकुर, पंकज ठाकुर, अभिषेक पासवान,राजा यादव, परमेश्वर साफी सहीत कई गणमान्य उपस्थित थे।