Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • बिहार
  • जाप छात्र ने पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों को बंद करवाया
एडमिशन पटना बिहार

जाप छात्र ने पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों को बंद करवाया

।पाटलीपुत्रा:-।

को पूर्व निमित्त कार्यक्रम के तहत पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों को बंद करवाया गया
बंद का नेतृत्व कर रहे *कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के छात्रसंघ अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष विकास बॉक्सर यादव* ने कॉलेज के छात्रों से आग्रह किया कि आज कॉलेज बंदी में समर्थन दें क्योंकि ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह से अवैध है नीतीश कुमार के चमचे आनंद किशोर को यू जी में नामांकन लेने के लिए कहा ऐसे में बिहार के किसी छात्र को इसके बारे में कुछ जानकारी प्राप्त नहीं है साथ ही इस प्रक्रिया में जानबूझकर इस प्रकार की व्यवस्था बनाई गई है । जिसमें प्राइवेट कॉलेजों में छात्रों को ज्यादा मात्रा में नामांकन के लिए भेजा गया। आज छात्र परिषद ने पूरे विश्व विद्यालय के प्रत्येक कॉलेज को बंद करवाया एवं नामांकन प्रक्रिया को अनिश्चितकालीन के लिए बंद करवाया गया । *कॉलेज ऑफ कॉमर्स के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सागर उपाध्याय और संयुक्त सचिव अमित पाठक* ने कहा कि जब तक कॉलेज ऑफ कॉमर्स में ऑफलाइन फॉर्म नहीं भरे जाएंगे तब तक हम छात्र हितों में नामांकन नहीं होने देंगे । बंदी आंदोलन के दौरान *लोकप्रिय सांसद श्री पप्पू यादव भी विकास बॉक्सर के बंदी को समर्थन देने कॉलेज ऑफ कॉमर्स पहुंचे और कहा कि छात्र हितों के मुद्दों पर पूरे बिहार एक है* और अगर ऑनलाइन प्रक्रिया जल्द से जल्द बंद नहीं किया गया तो पूरे बिहार में छात्र परिषद चरणबद्ध आंदोलन करेगी आंदोलन का *नेतृत्व कर रहे छात्र संघ अध्यक्ष विकास बॉक्सर ने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि अगर विश्वविद्यालय ऑनलाइन प्रक्रिया को बंद नहीं करता है तो उसे छात्र-छात्राओं के लाश से होकर गुजरना होगा । छात्र हितों के मुद्दों पर पूरा बिहार जाग चुका है और सच्चाई है कि युद्ध में हम छात्र नेता आहुति देने को तैयार हैं । *बंद आंदोलन के दौरान कॉलेज ऑफ कॉमर्स में पुलिस प्रशासन द्वारा छात्रसंघ अध्यक्ष विकास बॉक्सर को चेतावनी दी इतने पर छात्र काफी उग्र हो गए* और प्रशासन को कॉलेज के बाहर धक्का देकर कर दिया गया। विकास बॉक्सर ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रत्येक कॉलेज के निम्न छात्र नेता को अपने-अपने कॉलेज को बंद कराने का प्रभार दिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स में विकास बॉक्सर , सागर उपाध्याय, अमित पाठक और प्रभात कुमार। A.N कॉलेज में छात्र परिषद के आलोक सिन्हा, यशवंत सिंह, प्रकाश सिंह TPS कॉलेज शुभम सिंह, रोशन उज्जवल पाठक। B.D कॉलेज में शुभम सिंह, दिवाकर। आर के डी कॉलेज से आकाश सिंह, लालू, राहुल मंडल।
उक्त बंदे कार्यक्रम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्रसंघ अध्यक्ष सह जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास बॉक्सर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि सागर उपाध्याय कॉलेज ऑफ कॉमर्स के संयुक्त सचिव अमित पाठक कोषाध्यक्ष रोशन यादव पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अध्यक्ष आकाश सिंह कछात्र नेता गौतम पटेल , अभय सिंह, भावना यादव , निकिता झा, विक्की यादव, मुकेश विनय यादव एवं हजारों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

गायब सुमित की लाश फंदे से लटकी मिली,विरोध में जाप के सहयोग से बाजार कराया बन्द

Mukesh

पटना विश्वविद्यालय सह जाप छात्र नेता मनिष यादव पहुँचे मुजफ्फरपुर

Binay Kumar

पटना:लोकनायक की जयंती पर बाजार समिति में तीसरा मेगा मेडिकल कैंप चालू-जाप

Mukesh

Leave a Comment

Shares