सुपौल : जन अधिकार छात्र परिषद द्वारा बी ०एस० एस० कॉलेज सुपौल में सदस्यता अभियान चलाया गया । सदस्यता अभियान के #तीसरे दिन 200 लागभग छात्र-छात्राओं ने जन अधिकार छात्र परिषद का सदस्यता ग्रहण किया । मोके पर छात्र संघ अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार यादव एवं जाप छात्र जिला अध्यक्ष उदय मंडल ने संयुक्त रूप से कहा कि जन अधिकार छात्र परिषद छात्र हित के लिए सदैव कार्य करते रहते हैं फॉर्म भरने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से आए छात्र-छात्राओं को अगर कोई समस्या होता है तो छात्र जाप फॉर्म भरने में भी सहायता करते हैं लगभग एक सौ से ऊपर छात्र को फॉर्म भरने में सहायता किया गया। छात्र संघ संयुक्त सचिव नंदनी कुमारी ने कई छात्राओं को छात्र जाप का सदस्यता ग्रहण करवाया और फॉर्म भरने में भी सहायता किया कॉलेज कॉन्सिल मेंबर सह् सदर प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार , छात्र जिला महासचिव अयूब राजा, छात्र जिलाउपाध्यक्ष मनीष यादव, छात्र जाप नगर अध्यक्ष राजा हसन , प्रदेश महासचिव प्रबीन पाठक , राजमणी, छात्र प्रखंड अध्यक्ष पिपरा मिथिलेश कुमार मिठू , जिलाउपाध्यक्ष बेनजीर प्रबीन , रोहन कुमार, राजीव कुमार आदि।