मधेपुरा :
आज जन अधिकार पार्टी (लो०)मधेपुरा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूतन सिंह, छात्र जिला अध्यक्ष रोशन कुमार बिट्टु एवम विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश के संयुक्त नेतृत्व में जाप के जिला अध्यक्ष मोहन मंडल को एक मामूली से केस में जेल में डालने की विरोध में जिला प्रशासन का अर्थी जुलूस मधेपुरा के कॉलेज चौक से सुरु होकर मधेपुरा बस स्टैंड चौक तक लाया गया फिर वहां उसका दाहसंस्कार किया ।मौके पे मौजूद जाप के प्रदेश महासचीव महिषी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पूर्व वीडियो डॉ० गौतम कृष्ण ने कहा कि आज बलात्कारी -दुराचारी -चोर -बदमाश रोड पे खुले आम घूम रहे हैं और एक सच्चा जनता का सेवक शुख -दुख में हर समय खड़ा रहने वाले जाप के जिला अध्यक्ष प्रो० मोहन मंडल जी को एक झूठा मुकदमा में जेल दे दिया गया ये कहा का न्याय है । जब तक मोहन मंडल जी को रिहाई नही मिल जाता तब तक हमलोग मधेपुरा प्रशासन को चैन की नींद सोने नही देंगे, प्रदेश उपाध्यक्ष ई० हिमांशु शेखर ने कहा कि आज जहाँ एक बहुत ही सर्मशार करने वाली घटना जो मधेपुरा को शायद बहुत ही शर्मिन्दगी का एहसास कराती है जहाँ हमारी एक बहन का बलात्कारी शिक्षक आज तीन महीनों से मौज मस्ती कर रहा है और उसे तो ये नेताओं के इशारे पे चलने वाली मधेपुरा की पुलिस प्रशासन अभी तक पकड़ ही नही सका है और एक मामूली सी बात पे हमारे जिला अध्यक्ष महोदय को जेल में डाल दिया है क्या लगता है यहाँ के प्रशासन को ओर बिहार की निकम्मी सरकार को की हमलोग डर जांएगे न पप्पू यादव न छोटी मोटी केस से डरा है न पप्पू सेना डरेगा।।।
युवा परिषद के प्रधान महासचीव राहुल यादव ने कहा की कितनी लंबी जेल तुम्हारी देख लिया भाई देखेंगे -कितने मोहन मंडल को जेल में डालोगे यहाँ हर घर से पप्पू सेना -मोहन मंडल निकलेगा ।छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम ने कहा कि जेल का फाटक टूटेगा -हमारे जिला अध्यक्ष मोहन बाबू झूटेंगे ।बहुत सह लिया इन जुल्मी प्रशासन का अत्यचार अब आर-पार की लड़ाई की तैयारी कर लिया है हमलोगों ने।।छात्र जिला प्रधान महासचीव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार ने कहा कि आज एक छोटे से केस में हमारे जिला अध्यक्ष महोदय को जेल में डाल दिया गया है और हम पूछना चाहते हैं यहाँ के प्रशासन से की मोहन मंडल जी को आप किस आधार पे हतकड़ी लगाकर जेल में डाले हैं जब कि आंदोलन कारी को आप हतकड़ी नही पहना सकते हैं तो फिर हतकड़ी क्यों पहनाया ओर जब आप लोगों हमलोगों ने आग्रह करते रहे कि इनका उम्र बहुत ज्यादा है और इनका स्वास्थ भी ठीक नही है इनका इलाज दिल्ली एम्स से चल रहा तो इनका मेडिकल रिपोर्ट के आने से पहले ही न्यायालय में पेश कर जेल दिया गया आप ने इतनी जल्दी क्या था प्रशासन महोदय कही आआपको डर तो नही था कि पप्पू सेना कभी भी आ सकता है आपने जो किया सो किया जब तक मोहन मंडल छूटेंगे नही तब तक हमलोग चैन की नींद सोयेंगे नही।
मौके पे:-रविन्द्र सिंह यादव,नगर अध्यक्ष युवा परिषद गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव, कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, कार्यालय उपसचीव शैलेंद्र कुमार,राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र यादव, पिन्टू सिंह ,शिव जी, विलाश यादव, नीतीश, लड्डू, सरोज, शंकर, छोटू,भानु प्रताप, सतीश यादव, युवा रंजन उर्फ नवीन जी, प्रेम सागर खुश खुश,अक्षय चौहान, समाज सेवी मिथुन यादव,राजकुमार यादव, अभिनाश बिट्टु, आशीष कुमार पप्पू,ओंकारनाथ श्रीवास्तव,
छात्र परिषद से :- प्रदेश उपाध्यक्ष मंटू झा, नगर अध्यक्ष समाज सेवी सामन्त यादव, विश्विद्यालय प्रतिनिधि राजू कुमार मन्नू, मधेपुरा प्रखंड अध्यक्ष मिथुन यादव, सिंघेश्वर प्रखंड अध्यक्ष सोनू जी स्टार, छोटू यादव, निगम सिंह, पिन्टू यादव, रामप्रवेश यादव, नीतीश कुमार,विकाश कुमार, संजीत कुमार, सत्येंद्र कुमार मनीष कुमार ,संदीप कुमार, ओम कुमार, सिंटू यादव,दानिश ,अमित कुमार, राहुल कुमार, आदि सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।।।।