पटना विश्वविद्यालय के नए सत्र में नामांकन लेने आ रहे छात्रो की मदद के लिए जन अधिकार छात्र परिषद के छात्रों ने लगा रहे है हेल्प डेस्क ताकि छात्रो को किसी तरह की समस्याओं का सामना नही करना पड़े। मनिष यादव ने कहा कि विश्विद्यालय की ओर से किसी भी तरह की जानकारी के लिए विश्विद्यालय प्रसाशन की और से कोई भी व्यवस्था नही किया गया। इसलिए छात्रों कि समस्या को देखकर जन अधिकार छात्र परिषद के छात्रों ने सभी कॉलेजों में MAY I HELP YOU डेस्क लगाया। जिसमें उपस्थित छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद पूर्व संयुक्त सचिव आजाद चांद,छात्र नेता राहुल रुद्र, रितेश राजपूत,रोहन यादव,बिनय कुमार,शशांक कुमार, अभिराज ,अंकित ,विशु,फुरकान आदि दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे।