(मधेपुरा, बिहार)
दिनदहाड़े लूट, विरोध किया तो सिर में मारी गोली
मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा में दिनदहाड़े अपराधियों ने
एक ट्रक ड्राइवर नीतीश कुमार के सिर में गोली मार दी। फिलहाल नीतीश की स्थिति खतरे से बाहर है।
जानकारी के अनुसार बिहार शरीफ वार्ड संख्या 4 निवासी नीतीश कुमार बालू लदा ट्रक ले कर मधेपुरा के मुरलीगंज स्थित तिलकोरा आया था। यहां बालू अनलोड कर वापस जा रहा था।
एनएच 106 पर ड्राइवर नीतीश कुमार ग्वालपाड़ा प्रखंड के शाहपुर संथाली टोला के पास पहुँचा तो दो मोटरसाइकल पर सवार चार अपराधी हथियार ले कर ट्रक को आगे से घेर लिया। दो – दो अपराधी दोनों ओर से ड्राइवर को घेर लिया। अपराधी लूटपाट करने लगे। ड्राइवर नीतीश ने विरोध किया तो गोली चला दी। गोली नीतीश के सिर में लगी।
गोली की आवाज सुन कर लोग दौड़े तो अपराधी भाग गए। इस बीच नीतीश ट्रक से उतर कर दौड़ते हुए अरार पहुंचा। वहां उसने लोगों से मदद मांगी। लोगों ने उसे पीएचसी पहुंचाया। यहाँ से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की। उन्होंने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।