संवाददाता ठाकुरगंज
ठाकुरगंज प्रखंड के अंतगर्त क़ुर्लिकोट थाना क्षेत्र के गोथरा रेल लाइन के पास जमनिगुरी के निकट की घटना है जो आज शाम 5 बजे गोथरा रेलवे लाइन में हुई है। 5 बजे शाम तबल बिट्टा गांव के गेट के निकट एक व्यक्ति का कट कर हुई मौत सूचना मिलते ही क़ुर्लिकोट थाना के पुलिस मौके पर पहुचे।साथ ही साथ आर पी एफ के एस आई राम देव एवं आलम खान भी मौके पर पहुचे इस की पहचान हुई है तबलभीटा गांव के निवासी मोहम्मद आसरू उम्र 45 पिता मोहम्मद जमीरुद्दीन चुरली पंचायत के निवासी था जो आज इंटरसिटी 5720 सिलीगुड़ी से कठिहार तक जाती है।इसी ट्रेन से कटकर हुई मौत जानकारी के मुताबिक ए कुछ जरूरी सामान के लिए घर से लिकला था लेकिन वापस घर नही पहुच पाए क़ुर्लिकोट पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का तैयारी कर रहे है।उसके परिवार का रो रो कर बुरा हाल है ये एक गरीब परिवार से थे।