सहरसा: जनअधिकार छात्र परिषद प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद ने जाप सुप्रीमो श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर सहरसा MLT कॉलेज कौंसलर ताबिस मेहर को सहरसा नगर अध्यक्ष रूप में मनोनीत किया है। प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनन्द ने पत्र जारी करते हुए कहा कि ताबिस मेहर नगर अध्यक्ष बनने से सहरसा नगर की कमिटि मजबूत होगी बनने से वहाँ छात्रों की समस्याओं को लेकर छात्रों को हित की लड़ाई लड़ेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे । सहरसा कॉलेज सहरसा में छात्रों की समस्या को लेकर लड़ाई लड़ने का काम करते रहे हैं। वही ताबिस मेहर को नगर अध्यक्ष बनने पर पार्टी नेताओं ने बधाई दिया है । वही बधाई देने वालो में जाप जिला अध्यक्ष अब्दुश सलाम, युवाशक्ति जिला अध्यक्ष दीपक यादव, युवा परिषद जिला अध्यक्ष रंजन यादव, जाप आईटी सेल जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, युवा शक्ति जिला प्रधानमहासचिव रूपेश कुमार ललटू यादव, युवा परिषद जिला प्रधानमहासचिव चंदकिशोर यादव, जाप प्रदेश उपाध्यक्ष शशी यादव, प्रदेश महासचिव इंद्रभूषण सिंह इंदु, जाप जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र शेखर, अमर ज्योति जयसवाल, शमीर पाठक, राहुल भगत, मुखिया इंदल यादव, ललन यादव, डॉ०शालिग्राम यादव, रंजन कुमार, प्रिंस परतोष , इंद्रभूषण कुमार गुड्डू, दीपक मिश्रा, भूषण कुमार, प्रदीप यादव, राजेश कुमार, SNS कॉलेज अध्यक्ष अंशु सिंह, नंदन कुमार सहित सभी ने बधाई दिया ।।