मधेपुरा : आज जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के छात्र नेताओं ने दिल्ली विश्विद्यालय में जन अधिकार छात्र परिषद की आपार जीत की खुशी में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्विद्यालय मधेपुरा के मुख्य द्वार पे मिठाई बाटकर खुशी मनाया ,मौके पे मौजूद छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम ने कहा कि आज आपलोगों के प्यार के वजह से दिल्ली विश्विद्यालय में बीस में से बारह सीटों पे जाप की जीत हुए है इतना कम समय में आपलोगों के प्यार के बदौलत ही यह सब संभव हुआ है।विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश एवम जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि आज छात्रों के हित के लिए सबसे आगे हमलोगों ने खड़ा हुआ है जिसका फल हमलोगों को दिल्ली चुनाव में भी मिला है इसके लिए हम तमाम छात्रों को धन्यवाद देते हैं।छात्र जिला प्रधान महासचीव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार ने कहा कि तीन सालों में हमलोगों ने साठ सालों के संगठनों को धूल चटाने का काम किया है भूपेंद्र नारायण मंडल से लेकर दिल्ली विश्विद्यालय तक यह सब आप लोगों के प्यार के वजह से ही संभव हुआ है इसके लिए हम तमाम छात्र का दिल से सुक्रिया अदा करते हैं।मौके पे :- राट्रीय महासचीव जितेंद्र यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष ई० हिमांशु शेखर,प्रदेश उपाध्यक्ष मंटू झा, समाज सेवी मिथुन यादव, नगर अध्यक्ष समाज सेवी सामन्त यादव,विश्विद्यालय प्रतिनिधि राजू कुमार मन्नू, युवा प्रधान महासचीव युवा रंजन उर्फ नवीन जी, पुष्कर कुमार, पुस्प्सिन्धु, रामप्रवेश यादव, मधेपुरा प्रखंड अध्यक्ष मिथुन यादव किंग,प्रदेश सचिव रूपेश यादव,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे1।।।।