सुभाष राम :पतरघट –
पतरघट पस्तपार शिविर प्रभारी को मिली बहुत बड़ी सफलता देसी कट्टा तीन कारतूस के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
सहरसा पतरघट पस्तपार शिविर प्रभारी परशुराम दास गश्ती के दौरान शखूआ बजरंगबली मंदिर के पास अपराधी बिना नंबर बाइक पल्सर से तेज रफ्तार से जा रहा था। उसी दौरान शक के आधार पर रोका गया। जब परशुराम दास के द्वारा अपराधियों का तलाशी लिया गया तो एक देसी कट्टा तीन जिंदा कारतूस बरामद पाया गया।
अपराधी रमन कुमार सिंह पिता शंभू सिंह घर जीतापुर मुसहरणीया वाड 6 थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा सोनू कुमार यादव पिता राजकुमार रमन चांदनी चौक ओपी भररही जिला मधेपुरा मोहम्मद दिलशाद पिता मोहम्मद मंजूर जुतापुर टोला सोनबरसा के निवासी था। थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा शिविर प्रभारी के द्वारा बताया गया कि मोटरसाइकिल का चेचिस MDZA11CX4L RG84354 इंजन नंबरDHXRLG89154 बताया जा रहा है कि देसी कट्टा की लंबाई 9 इंच बताया गया यह घटना रात मंगलवार 10:00 बजे की घटना बताया गया। किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। फिलहाल तीनों अपराधियों को न्याय की हिरासत में भेजा गया।