अररिया। बिहार बोर्ड की परीक्षा में रानीगंज की बेटियों का जिले में दबदबा रहा। रानीगंज निवासी ट्रक चालक प्रदीप ¨सह की बेटी वर्षा कुमारी ने जिले में पांचवां स्थान हासिल किया है। वहीं सामान्य परिवार की अमर दास की बेटी काजल कुमारी ने जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। कलावती कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा काजल कुमारी ने बिहार बोर्ड की परीक्षा में 425 अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया। वर्षा कुमारी ने 418 अंक लाकर जिले में पांचवां स्थान हासिल किया। वर्षा कुमारी के पिता पेशे से ट्रक चालक हैं। प्रदीप ¨सह की पुत्री वर्षा कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता के आशीर्वाद को दिया है। मां के कड़े अनुशासन का इसमें अहम भूमिका रही है। वर्षा ने बताया कि उनका सपना है कि वह डॉक्टर बनकर समाज के गरीब परिवार के लोगों का मुफ्त में इलाज करें। वहीं कलावती उच्च विद्यालय की ही छात्रा काजल कुमारी ने जिले में दूसरा स्थान लाकर रानीगंज प्रखंड का जिले में नाम रोशन किया है।काजल ने बताया कि वह पढ़ लिखकर आगे सिविल सेवा में अपना कैरियर बनाएंगी। वही काजल के पिता अमर दास ने बताया की काजल शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहीं है। वहीं काजल की मां सिलाई- कढ़ाई कर परिवार को चलाने में मदद करती है