मधेपुरा : आज जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के नगर अध्यक्ष सामंत यादव ने नगर का विस्तार करते हुए मधेपुरा वार्ड नं 06 के वार्ड अध्यक्ष के रूप में महेश सिंह को मनोनित किया ।मौके पे मौजूद जाप विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश एवम जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने मनोनय पत्र देकर मनोनित किया।मौके पे मौजूद जिला प्रवक्ता अजय सिंह यादव एवम छात्र नेता निगम सिंह ने कहा कि बड़ी आशा और उम्मीद से आपको ये जिम्मेदारी दी गई है हमलोग आशा करते हैं कि आप संगठन को आगे ले जाने का काम करेंगे और माननीय सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी को मुख्यमंत्री बनने में अपना अहम योगदान देंगे।
छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार ने कहा कि आज इतने कम समय मे हमलोगों ने छात्र युवा के बीच छात्रों के आवाज बनकर उभरे हैं ये आप लोगों के प्यार और साथ के बदौलत ही संभव हुआ है ।
मौके पर :-छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष सह जाप छात्र नेता कुमार गौतम संजीत कुमार आर्य, राजा यदुवंशी, विवेक यादव ,रवि यदुवंशी आदि दर्जनों जाप छात्र नेता मौजूद थे।।।।