संवाददाता ठाकुरगंज ज़की अनवर
ठाकूरगंज: किशनगंज : ठाकुरगंज प्रखंड में आज दिनांक 6/12/2019 बरोज शुक्रवार को ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय में वार्ड सचिवो ने एक ज्ञापन शोपा ज्ञापन में वार्ड सचिवो के अनुरक्षक पद पर बहाल करने एवं स्थाई व मानदेय देने के सम्बंध में एक अबेदन दिया जिसमें सचिवों की कहना है की हम लोगो ने 22 पंचायतों के सभी वार्डो में मुख्यमंत्री साथ निश्चय योजना के अंतर्गत गली नाली कार्य को ईमानदारी पूर्वक धरातल पर उतारने का कार्य किया है हमारी मेहनत को नज़र अंदाज़ ना किया जाय क्योंकि बखूबी हमलोग इस कार्य को अंजाम दे रहे है इसलिए विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान से नम्र निबेदन है की हम सभी वार्ड सचिवो को अनुरक्षक पद पर बहाल किया जाए और हमारी मानगो को अला अधिकारी तक पहुचाया जाए इस ज्ञापन को सौंपते समय मोजूद सचिव कर्मी अब्दुल मन्नान शनहावज़ असरफी सूरज कुमार मुस्तरी बेगम मोहम्मद सब्बीर पांचदेव गणेश मंजूर आलम जैनल आबेदीन आदि मौजूद थे