Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • पंचायत चुनाव होगा दस चरणों मे जानिये किस जिले में कब चुनाव होगा
Latest पटना बिहार राज्य होम

पंचायत चुनाव होगा दस चरणों मे जानिये किस जिले में कब चुनाव होगा

बिहार में इस बार दस चरणों में प्रमंडलवार चुनाव कराने की तैयारी है। प्रत्येक चरण में प्रमंडल से एक जिले में चुनाव कराया जायेगा। नौंवें और दसवें चरण में एक से अधिक जिलों में चुनाव कराये जायेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने प्रमंडलवार चुनाव की सूची जिलों को भेज दी है। जिलों इसी के आधार पर तैयारी करने को कहा गया है।

प्रथम चरण
प्रथम चरण में दरभंगा, कोशी और पूर्णिया प्रमंडल में चुनाव होगा। इनमें मधुबनी, सुपौल और अररिया जिले शामिल होंगे।

दूसरा चरण
दूसरे चरण में दरभंगा, कोशी, पूर्णिया और तिरहुत प्रमंडल के दरभंगा, मधेपुरा, किशनगंज और सीतामढी में चुनाव होगा।

तीसरा चरण
तीसरे चरण में दरभंगा, कोशी, पूर्णिया, तिरूपति और मुंगेर प्रमंडल के समस्तीपुर, सहरसा, पूर्णिया, शिवकर और शेखपुरा में चुनाव कराया जायेगा।

चौथा चरण
चौथे चरण में तिरहुत, पूर्णिया, मुंडेर प्रमंडल के पूर्वी चंपारण, कटिहार और बेगूसराय में चुनाव होगा।

पांचवा चरण
पांचवी चरण में तिरूपति, मुंडेर और सारण प्रमंडल के मुजफ्फरपुर, खगडि़या और सारण में चुनाव होगा।

छठा चरण

छठे चरण में तिरहुत, सारण और पटना और मगध प्रमंडल के प. चंपारण, गोपालगंज ,नालंदा और जहानाबाद जिले में चुनाव कराया जायेगा।

सातवां चरण

सातवें चरण में तिरहुत, सारण, भागलपुर और मुंगेर प्रमंडल के वैशाली, सिवा, भागलपुर और लखीसराय जिले में चुनाव होगा।

आठवां चरण

आठवें चरण में पटना, मुंगेर, मगध और भागलपुर प्रमंडल के पटना, मुंगेर,नवादा और बांका जिले में चुनाव कराया जायेगा।

नौंवा चरण

नौंवें चरण में मुंगेर, पटना, मगध के जमुई,भोजपुर, गया और बक्सर जिले में चुनाव होगा।

दसवां चरण

दसवें और अंतिम चरण में मगध, पटना प्रमंडल के औरंगाबाद, रोहतास, अरवल और कैमूर जिले में चुनाव कराया जायेगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

किशनपुर में घर मे आग लगने लाखो की क्षति कई घर जले

Mukesh

जेटली ने अपना वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला, अभी करेंगे कम लोगों से मुलाकात?

Pankaj kumar

ग्रामीण विकास विभाग ने सुपौल के सरायगढ़-भपटियाही विडियो स्वेता कुमारी को किया सम्मानित

Mukesh

Leave a Comment

Shares