Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • पटना: तेजस्वी मैच फिक्सिंग की कीमत भाजपा से चाहते हैं-एजाज अहमद
Latest पटना बिहार राज्य होम

पटना: तेजस्वी मैच फिक्सिंग की कीमत भाजपा से चाहते हैं-एजाज अहमद

पटना: क्या राजद बिहार में विधानसभा चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ने के लिए तैयार है – जाप तेजस्वी मैच फिक्सिंग की कीमत भाजपा से चाहते हैं-एजाज अहमद 11 सितंबर 2019 : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज़ अहमद ने कहा कि भाग्य भरोसे और विरासत के बल पर राजनीति की शुरुआत करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को यह स्पष्ट करना चाहिए , कि क्या वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अब विश्वास करने लगे हैं । या वह भाजपा के प्रवक्ता के तौर पर काम करके उन्माद की राजनीति को मजबूती प्रदान करने की इच्छा रखते हैं, जिसमें आगे उनके लिए गुंजाइश बनी रहे, और इसके जुगाड़ में ही वह लगे हुए हैं और ऐसा बयान दे रहे हैं । अहमद ने कहा कि एनडीए का नेतृत्व कौन करेगा इसका फिकर राजद को क्यों है ,जो व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष की सही भूमिका नहीं निभा पा रहा हो उससे आगे बिहार का नेतृत्व की उम्मीद करना बेमानी है । श्री अहमद ने आगे तेजस्वी से पूछा कि क्या वह सबसे बड़ी महागठबंधन की पार्टी कांग्रेस को नेतृत्व देने के लिए तैयार हैं ,और आने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं, क्योंकि लोकसभा चुनाव में उनके असफल कप्तानी को बिहार की जनता देख चुकी है, तेजस्वी यादव के हिट विकेट की पॉलिसी के कारण ही अपने साथ पूरी टीम का नाश कर दिया ।अब उनके कप्तानी पर किसी को भी भरोसा नहीं है , क्योंकि लोकसभा चुनाव में उन्होंने मैच फिक्सिंग करके मैदान में डटे होने का सिर्फ नाटक कर रहे थे और विरोधी टीम को जिताने के लिए बेहतरीन बैट्समैन( पप्पू यादव) बेहतरीन बॉलर (कन्हैया )के साथ-साथ अपनी टीम के खिलाड़ी को मैदान में ही रन आउट (रंजीता रंजन) और कांग्रेस को कराने के लिए हर तरह की तरकीबें लगायी। जिसमें विरोधी टीम के कप्तान नरेंद्र मोदी उनसे बहुत खुश हुए और उसी खुशी का प्रतिफल है कि अब वह चाहते हैं कि उसकी कीमत भाजपा उनसे चुकता करे,लेकिन भाजपा लोकसभा (टूर्नामेंट) जीतने के बाद अब अपनी पुरानी टीम के साथ ही मैदान में उतरना चाहती है, जिसका बुरा तेजस्वी यादव को लग रहा है इस पर महागठबंधन के सभी नेताओं को अपना विरोध दर्ज कराना चाहिए अन्यथा बिहार में भाजपा को मजबूत करने में राजद ही अहम भूमिका निभाएगी ।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

पुण्यतिथि पर पप्पू यादव ने दी कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि

Mukesh

अच्छी पहल! अगर एकलौती संतान बेटी है तो टीएमबीयु में दाखिला कराना होगा आसान इकलौती संतान में यदि बेटी हो तो उसका नामांकन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में

Mukesh

मुरलीगंज में ABVP ने शहीदों को दिया कैंडल जलाकर श्रधांजलि

Mukesh

Leave a Comment

Shares