सुभाष राम / पतरघट
सहरसा जिला के पतरघट ओपी क्षेत्र स्थित गोलमा पूर्वी पंचायत के सखौड़ी बस्ती में शुक्रवार को पतरघट पुलिस ने चार नामजद फरारी के घर कुर्की जप्ती की कारवाई किया है। आपसी जमीनी विवाद में हुई मारपीट की घटना में सखौड़ी निवासी अरविंद यादव अपने पड़ोसी दस लोगों को नामजद करते सौरबाजार थाना कांड संख्या 32/20 दर्ज कराया था। कांड के अनुसंधान कर्ता हरिशंकर चौधरी ने बताया कि उक्त मुकदमा में एक जेल, दो बेल, तीन जांच में है। शेष चार फरार अनोज यादव, रामदास यादव, बिनोद यादव, बिजेंद्र यादव के घर कुर्की जप्ती की गई है। तथा जप्त सामान ओपी पर लाया गया है। बरसात के मौसम में इस तरह की पुलिसिया कार्रवाई से परिजनों सहित कई ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। जेसीबी लेकर कई घर को तौड़ा गया। आखिर बरसात के मौसम में इस तरह की पुलिस कार्रवाई से लोगों के बीच कई तरह की चर्चा हो रही है।
इस कुर्की की कार्रवाई में पुलिस इन्स्पेक्टर राजमणि, ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार, पुअनि उदय कुमार सिंह, हरिशंकर चौधरी, बिजय राम सहित बैधनाथपुर, पस्तपार पुलिस थाना अध्यक्ष परशुराम दास एवम् लाला कुमार एवम् अरविंद पासवान अन्य पुलिस बल भी मौजूद थे। गोलमा पूर्वी के सखौड़ी बस्ती में फरार के घर को जेसीबी से तौरा गया।