सहरसा:पतरघट: आज पतरघट में जनअधिकार युवा परिषद ने प्रखण्ड एव पंचायत कमिटि विस्तार किया एव सदस्यता अभियान चलाया जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष इंद्रभूषण कुमार गुड्डू ने किया । संगठन को विस्तार करते हुए मनीष कुमार को प्रखण्ड उपाध्यक्ष बनाया गया एव शुशांत कुमार यादव को उपाध्यक्ष, प्रखण्ड महासचिव मो०गोल्डेन , प्रखण्ड सचिव विकास कुमार,धबौली द० पंचायत अध्यक्ष जयकृष्ण यादव को मनोनीत किया गया ।मौके पर छात्र मधेपुरा जिला अध्यक्ष रोशन कुमार बिट्टू, छात्र संघ अध्यक्ष कुमार गौतम,जाप विस्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश,नगर अध्यक्ष समाजसेवी सामन्त यादव, रामप्रवेश कुमार यादव,युवाशक्ति प्रखण्ड अध्यक्ष प्रिंस परतोष सहित अन्य मौजूद थे ।