सुभाष राम / पतरघट : सहरसा
पतरघट प्रखण्ड में कोरोना का बम फूटने से (9) नो संक्रमित पाये गए हैं । पतरघट PHC में जांच के बाद रिपोर्ट आने से प्रखण्ड क्षेत्र में हड़कंप मच गया है ।
लॉकडाउन की अनलॉक होने के वजह से लोग खुलेआम बगैर मास्क का चलने लगा था । जैसे ही पतरघट में कोविड पोजेटिव पतरघट में पाए जाने की सूचना लोगो को मिली कि लोगो मे हड़कंप का माहौल बन गया है। लेकिन फिर भी लोग बगैर मास्क के ही घर से बाहर निकल रहे है। वही लोगो का कहना है कि सरकार के लचर रवैये से अभी तो लोगो की स्वास्थ्य जांच नही हो रहा है जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़ने की और आसार है ।