सहरसा:पतरघट:आज युवाशक्ति के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रिंस परतोष की अध्यक्षता में बैठक रखा गया जिसमें प्रखण्ड कमिटि का विस्तार एव सदस्यता अभियान चलाया गया । एव संगठन को विस्तार किया गया जिसमें प्रखण्ड महासचिव सुर्य मोहन कुमार, प्रखण्ड सचिव संजीव कुमार पासवान, पंचायत अध्यक्ष पतरघट मो० आशिक पंचायत उपाध्यक्ष मो० इजमामूल, गोलमा अध्यक्ष रंजीत कुमार,पस्तपार पंकज कुमार को मनोनीत किया गया । मोके पर युवाशक्ति जिला अध्यक्ष दीपक यादव, जाप युवा परिषद प्रखण्ड अध्यक्ष इंद्रभूषण कुमार गुड्डू, जाप छात्र मधेपुरा जिला अध्यक्ष रोशन कुमार बिट्टू, छात्र संघ अध्यक्ष कुमार गौतम,जाप विस्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश,नगर अध्यक्ष समाजसेवी सामन्त यादव, रामप्रवेश कुमार यादव,