सहरसा / पतरघट : सुभाष राम –
सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपक राम ,अंचल अधिकारी डॉ० सुनील कुमार के उपस्थिति में योग्य लाभार्थियों का प्रोत्साहन राशि भुगतान करने का निर्देश दिए। जिसमें 883 योग्य लाभर्थियों को भुगतान राशि भेजे गए ।
लोहिया स्वछता चौपाल में मुख्य रूप से उपस्थित Dc slwm डॉ मंजेश कुमार, बंसी संतोष कुमार, रमण जी ,स्वच्छता ग्राही जयकृष्ण कुमार यादव,गोविंद सादा, रामानंद राम,राकेश कुमार,विजय यादव,सुरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, विजय मंडल,
BIET जय कृष्ण कुमार