सहरसा:पतरघट :आज पतरघट प्रखण्ड मुख्यालय में जनअधिकार पार्टी (लो०) ने NRC, CCA ,NPR एव स्थानीय मुद्दे को को लेकर एकदिवसीय धरना दिया गया । जिसकी अध्यक्षता जाप प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ० शालिग्राम यादव ने की एव संचालन श्यामलकिशोर सिंह पथिक ” कविजी” ने किया ।
वही धरना को संबोधित करते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य एव जाप प्रदेश महासचिव इंद्र भूषण सिंह इंदु ने कहा कि वर्तमान समय मे सरकार में लगातार अपराध बढ़ हो गयी है , वही महंगाई चर्म सिमा पर हैं, वही सहरसा जिले में अपराधी बेलगाम हो गया है। दिन प्रतिदिन हत्या लूट आम बात हो गयी है, वही प्रखण्ड कार्यालय में भी भृष्टाचार चरम पर है चाहे वह प्रधानमंत्री आवास हो वृद्धापेंशन हो या राशनकार्ड के लिये बगैर दलाल का कोई काम नही होता है। वही धरना में NRC को लेकर जोरदार विरोध किया गया ।
इस धरना में जाप कार्यकारी जिला अध्यक्ष रंजन यादव, युवा कार्यकारी जिला अध्यक्ष संजय यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष हरिहर गुप्ता, प्रदेश महासचिव शशि यादव, जाप आईटी सेल जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, युवाशक्ति प्रखण्ड अध्यक्ष प्रिंस परतोश, जाप प्रखण्ड उपाध्यक्ष अनिल सिंह , सब्बीर आलम सरपंच पतरघट ,अल्पसंख्यक प्रखण्ड अध्यक्ष मो० उस्मान ,भोलू राउत, बालकृष्ण यादव, भोला मेहता , रूपेश कुमार, रंजीत सिंह, चिंतामनी पासवान,सफीऊर रहमान, मो ० आसिफ, मो० नोसाद, पंकज मलिक, राहुल रजक,शम्भू यादव, संतोष कुमार, रमन यादव,उमेश यादव, मो० इजमामूल, मो० आशिफ, सूर्या कुमार मोहन ,सहित बड़ी संख्या में लोग धरना में शामिल हुए ।