वैशाली : जनअधिकार पार्टी (लो०) का नारी बचाओ यात्रा का दूसरे चरण का तीसरे दिन गोरौल से सुबह निकलने के बाद भगवान पुर में एक सभा का सम्बोधन हुआ । नारी बचाओ पद यात्रा को आम आदमी का पूर्ण रूप से समर्थन मिल रहा है । जैसे जैसे पद यात्रा पटना की ओर बढ़ रहा है वैसे वैसे आम आदमी का जनसैलाव रूप में समर्थन मिल रहा है ।
वही नारी बचाओ पद यात्रा में जनअधिकार पार्टी (लो०) के संरक्षक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में निकल रहा है। इस मे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अखलाख अहमद, पूर्व विधायक अजय बुलगानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुपति सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, राघवेंद्र सिंह, युवा शक्ति प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, युवा परिषद प्रदेश अध्यक्ष डॉ० चक्रपाणि हिंमांशु, एवं सभी जिले से सभी कार्यकर्ता इस नारी बचाओ पद यात्रा में शामिल हुए ।
वही अबतक किसी राजनीतिक दल का कोई भी यात्रा से बड़ी यात्रा ये नारी बचाओ पद यात्रा पप्पू यादव की ये पद यात्रा हो रहा है।
वही राजनीतिक दृष्टि से देखे तो पप्पू यादव की इस पद यात्रा पर देश के सभी राजनीतिक दलों का नजर है ।
वही पप्पू यादव ने नारी बचाओ पद यात्रा में कहा कि मुजफरपुर में सेल्टर होम बालिका गृह कांड के अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर मनीषा दयाल जैसे अभियुक्त को अब तक कि जितनी सरकार रही है सबने बचाने का काम किया है और अब भी बचाने का प्रयास हो रहा है।