Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • पप्पू यादव की नारी बचाओ यात्रा ने राजनीति में नया विकल्प दिया
Latest बिहार मुजफ्फरपुर

पप्पू यादव की नारी बचाओ यात्रा ने राजनीति में नया विकल्प दिया

मुजफरपुर : आज जनअधिकार पार्टी (लो०) का नारी बचाओ पद यात्रा का दूसरा चरण की सुरुआत मुजफरपुर से हुआ सभा शुरुआत होने से पहले मुजफरपुर में जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा । आप मुझफरपुर मे आयोजित नारी में सम्मान पद यात्रा के दुतीय चरण की सुरुआत से पहले एक जन सभा हुआ जिसमें मुझफरपुर की धरती पर अब तक कि किसी भी सभा से बडी सभा हुआ जिसमें जनअधिकार पार्टी (लो०) के संरक्षक सह मधेपुरा सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सभा को संबोधित किया और कहा कि मेरी लड़ाई किसी जाति धर्म मजहब से नही है । मेरी लड़ाई भरष्ट सिस्ट्म से है । चाहे वह नेता हो या पदाधिकारी । में यह पद यात्रा इस लिये निकाला हूँ कि बेटी , मा , बहन सबका बराबर हैं । और जो नारी का सम्मान नही करे वह आदमी नही हो सकता है । में यह पद यात्रा इस लिये निकाला हूँ कि में माँ बहन और बेटी के ऊपर कोई गलत नजर रखेगा उसको सीधा तोर पर चुनोती देता हूँ। दूसरे के मा बहन का सम्मान नही करोगे तो तुम्हारी माँ बहन की सम्मान कोन करेगा । ********************** बहुत बडी बात मुझफरपुर के धरती पर पूरा देश का नजर टिका हुआ था । ********************* क्योंकि पप्पू यादव पर पिछले दिन SC/St आरक्षण के खिलाफ में स्वर्णो के दुवारा भारत बंद में मुझफरपुर के खबड़ा ही हमला हुआ था । और एसएसपी हरप्रीत कौर ने भी पप्पू यादव पर नारी का सम्मान नही करने का आरोप लगाया था । जो आज की सभा ने बताया दिया कि पप्पू यादव की यह यात्रा नारी के सम्मान में ही है । ********************** पप्पू यादव की मुजफरपुर की सभा ने यह एक संदेश दे दिया कि देश की और बिहार राजनीति में एक नया विकल्प दे दिया है । नारी की सम्मान में आयोजित पद यात्रा में लाखों की संख्या में सुबह से ही भीड़ जमा हो गया था । आज सुबह से ही मुजफरपुर में जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा होने लगा । मुजफरपुर में आजतक किसी राजनीतिक दल की सभा इतनी बड़ी सभा नही हुआ था । वही बिहार में जनअधिकार पार्टी ने एक बड़ा संदेश दे दिया कि हम किसी से कम नही । वही पिछले दिन 10 सितम्बर को कांग्रेस के भारत बंद में ही जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिखा दिया था कि हम किसी से कम नही है । हुआ भी वही जाप के कार्यकर्ताओं ने पूरा बिहार में भारत बंद कर अपना झंडा बुलंद किया । आज की सभा और पद यात्रा ने बिहार में नया विकल्प दे दिया है ।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच पस्तपार में नही होता है eKyc जाना पड़ता है मुरहो या मधेपुरा

Mukesh

जन अधिकार पार्टी (लो) ने दुःख जताया ,खेसारी लाल यादव पर हमले की …

Pankaj kumar

पतरघट में प्रखण्ड स्तर नियंत्रण कक्ष कर्मियों को सरकार ने मास्क तक उपलब्ध नही किया है, कर्मी डर के साये में कर रहे काम

Mukesh

Leave a Comment

Shares