मधेपुरा : मुकेश कुमार –
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव तबीयत बिगड़ गयी है।डॉक्टरों ने चेकअप किया और बताया कि किडनी में स्टोन है,जिससे इंफेक्शन भी हो गया है।जल्द से जल्द ठीक हो इसी कामना को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा मधेपुरा के मजरेट(इस्लामपुर)मजार पर चादरपोशी की और जाप सुप्रीमो के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की।मौके पर जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टु और विविअध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने कहा कि पप्पू यादव पिछले चार दिन पहले अचानक बीमार हो गए थे।इसके बाद उन्हें पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था।लेकिन सेहत में सुधार नही हुआ।इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया।अब दिल्ली में उनका ऑपरेशन होगा।जिला प्रवक्ता अजय सिंह यादव,सामन्त यादव और मो रौशन किंग ने कहा कि पिछले दो महीने से वो लगातार सीएए,एनआरसी,और एनपीआर के खिलाफ सभा कर रहे थे।इस दौरान वो सेहत पर ध्यान नही दे पाए।इस मौके पर सुशांत कुमार,मो सलाम,अजय कुमार,रौनक रोनी,कुमार चांद आदि मौजूद थे।