सुभाष राम / पतरघट :
पस्तपार पुलिस शिविर क्षेत्र के
पामा रेशना मोर के एन एच के निकट दो देशी शराबी कारोबारी पुलिस की संध्या गस्ती में पुलिस के चपेट में धराया।
पुलिस गस्ती के दौरान व्यापारी मिलन कुमार यादव पिता नंद किशोर यादव ग्राम कल्होता थाना ग्वालपाड़ा जिला मधेपुरा।
पिंटू कुमार कामती पिता ,लखन कामती ग्राम मोहनपुर चौमुख थाना बिहारीगंज मधेपुरा बताया है दोनों शराब कारोबारी बाईक
मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस पर सवार दोनों को अलग अलग बाईक थे। एक गाड़ी पर चार लीटर शराब फिर दूसरे गाड़ी पर पांच लीटर पकड़ाया। दोनों को कागजी प्रक्रिया करते हुए। लाला कुमार चौकीदार राजकुमार एवम् साथ में और पुलिस बल के साथ भेज दिया गया।