सहरसा : पतरघट: मध्य विद्यालय पस्तपार के मैदान में आयोजित मेराज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज उदघाटन जनअधिकार पार्टी(लो०)के संरक्षक सह सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किया एव टॉस के बाद विधिवत रूप से मैच की आरम्भ सेंट्रल बैंक पस्तपार के शाखा प्रवन्धक ने बेटिंग करके खेल को प्रारम्भ किया ।टॉस धबौली ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया आज का मैच धबौली वनाम अरार के बीच खेला गया। धबौली ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 197 रन बनाया और अरार टीम को 198 का लक्ष्य दिया , वही जवाब में उतरी अरार टीम ने सभी विकेट खोकर 155 रन ही बना पाया। आज के मैच में हीरो रहे और मेन ऑफ द मैच अभिषेक कुमार को दिया गया जिन्होंने 4 विकेट लेकर धबौली को जीत दिलाया। मेराज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट ल25 वर्षो से लगातार पस्तपार में होता है। उक्त क्रिकेट टूर्नामेंट में अतिथियों के रूप में जाप प्रदेश महासचिव पूर्व जिला परिषद सदस्य इंद्रभूषण सिंह इंदु, जाप छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष मिथुन यादव, जाप आईटी सेल जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, पूर्व मुखिया नंदलाल यादव, अरविंद यादव, सुबेन कामती,मुरारी झा सहित अन्य थे ।