सहरसा/पतरघट :संवाददाता – सुभाष राम
सहरसा जिला के प्रखंड पतरघट क्षेत्र के – गोलमा पश्चिमी पिपरा वस्ती निवासी सुनील कुमार यादव (28) को बिजली करेंट प्रवाहित तार के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपड़ा निवासी सुधीर कुमार पैसे से शिक्षक तीन भाइयों में सबसे छोट थे । वही करेंट लगने पर परिवार के लोगो ने आनन फानन में पतरघट उपस्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर पाकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ।
मोके पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सहरसा भेज दिया । वही पतरघट उपस्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीण तथा परिजनों को भीड़ लग गई उक्त मोके पर उनके परिजन थे मोजूद जिस में सत्यनारायण यादव,
चचेरे भाई सुनील यादव,हरिवंश यादव,अन्य व्यक्ति मोजूद थे।