पूर्णिया : आज पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया में छात्र संघ चुनाव के नामांकन के दिन जनअधिकार छात्र परिषद ने अपने पक्ष से उम्मीदवार को मैदान में उतारा है । जिसमे अध्यक्ष सहित सभी पदों पर उम्मीदवार दिया है । उम्मीदवार की सूची इस प्रकार है :-अध्यक्ष-भवेश कुमार
उपाध्यक्ष-गौरव कुमार
कोषाध्यक्ष-दीपक कुमार मिश्रा
संयुक्त सचिव-चन्दन कुमार यादव
महासचिव-शहबाज अंसारी वही मैदान में जनअधिकार छात्र परिषद ने आज नामांकन करने के बाद जनअधिकार छात्र परिषद के प्रदेस उपाध्यक्ष मिथुन यादव ने कहा कि बिहार में हुए हरेक विश्वविद्यालय में अपना झण्डा को गाड़ने का काम किया पूर्णिया में भी छात्र साथी जनअधिकार छात्र परिषद को सपोर्ट करने का काम करेंगे । जनअधिकार छात्र परिषद हमेसा से ही छात्रों की हित का मुद्दा उठाया है । वही बि०एन०एम०यू० छात्र संघ अध्यक्ष कुमार गौतम ने कहा कि जैसे BNMU में हमने छात्रों ने हमे स्पोर्ट किया उसी तरह से PU में भी स्पोर्ट और वोट करेंगे , वही जाप छात्र BNMU अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने कहा कि छात्र एव छात्रा की सम्मान केवल जनअधिकार छात्र परिषद ही किया है । छात्रों की हित को लेकर हमेसा लड़ाई लडने का काम किया हूँ उसी सम्मान में हमे छात्र स्पोर्ट और वोट करके जिताने का काम करेंगे । वही मोके पर जाप युवा राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र यादव (JD ), जनअधिकार पार्टी (लो०)चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आलोक अकेला , युवा प्रदेश महासचिव राजेश यादव, छात्र नेता आदिल आरजू, सहित अन्य छात्र नेता मौजूद थे ।
previous post