मधेपुरा / उदाकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज अनुमंडल के फनहन पंचायत में फनहन युवा क्रांति कमेटी के द्वारा भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को कैंडल मार्च निकाला कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई.
श्रधांजलि सभा की अध्यक्षता अमर आशीष न किया मोके पर अमर आशीष ने कहा कि देश ने एक नेता नही अपना अभिभावक को खोया है ।
अध्यक्ष गौरव राज ने कहा कि कहा कि अटल जी के लोगों में स्नेह और प्यार इतना है कि उनके निधन से हर भारतीय मर्माहत है. अटल बिहारी देश के उन चुनिन्दा राजनेताओं में से एक थे, जिन्हें दूरदर्शी माना जाता था
उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में ऐसे कई फैसले लिए जिसने देश और उनके खुद के राजनीतिक छवि को काफी मजबूती दी. मौके पर आशीष, हेमंत कुमार उर्फ सोनू सिंह, तुषार कुमार, योगेंद्र कुमार, निरंजन कुमार, कुंदन कुमार, मिथिलेश कुमार, गुरुदेव, चिंटू, सीटू सहित दर्जनों ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि दी.