संवाददाता ठाकुरगंज ज़की अनवर
ठाकुरगंज प्रखंड के अंतर्गत प्रखंड कार्यालय ठाकुरगंज में गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर प्रखंड पदाधिकारी श्रीराम पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें थाना अध्य्क्ष मोहन कुमार, विधायक प्रतिनिधि अजमल शानी प्रमुख पति अब्दुल बारी,चन्द्भूषण झा उपस्थित थे। कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने बताया कि आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के रोज मुख्य झंडोत्तोलन प्रखंड कार्यालय में निर्धारित स्थल पर प्रात: 8.00 बजे किया जायेगा। इस अवसर पर सभी स्कूलों से प्रभात फेरी निकाला दिया निर्देश , एनसीसी, स्काउट गाइड बॉय हाई स्कूल से होते हुए आदर्श थाना ठाकुरगंज पहुचेंग सभी सरकारी या गैरसरकारी स्कूल में झंडोत्तोलन का एक निर्धारित समय कर दिया गया है जो प्रखंड कार्यालय ठाकुरगंज 8:00 आदर्शथाना ठाकुरगंज9:45,ठाकुरगंज उच्च बिद्यालय ठाकुरगंज 8:30,एम एच आज़ाद इंटर कॉलेज 9:15 एम एच् आज़ाद डिग्री कॉलेज 9:25 नगर पंचयात कार्यालय 10:00 बजे की साथ ही साथ विधायक प्रतिनिधि अजमल शानी ने कहा की एक शाम सहीदो के नाम का एक कार्यक्रम होगा गांधी मैदान में इस कार्यक्रम का समय शाम 5:00बजे से रात 10 बजे तक रखा गया है इस बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान बॉय हाई स्कूल प्रधानध्याक चन्द्भूषण झा,प्रोफेसर दिलीप कुमार झा एच् एम असीमा रानी दास,विधायक प्रतिनिधि अजमल सानी प्रमुख पति अब्दुक वारी,पन्ना सिंह,फूल कुमारी मतिना कुमारी आदि मौजूद थे