Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • प्रखंड कार्यालय ठाकुरगंज में गणतंत्र दिवस को लेकर की गई बैठक
Latest किशनगंज बिहार राज्य होम

प्रखंड कार्यालय ठाकुरगंज में गणतंत्र दिवस को लेकर की गई बैठक

संवाददाता ठाकुरगंज ज़की अनवर

ठाकुरगंज प्रखंड के अंतर्गत प्रखंड कार्यालय ठाकुरगंज में गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर प्रखंड पदाधिकारी श्रीराम पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें थाना अध्य्क्ष मोहन कुमार, विधायक प्रतिनिधि अजमल शानी प्रमुख पति अब्दुल बारी,चन्द्भूषण झा उपस्थित थे। कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने बताया कि आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के रोज मुख्य झंडोत्तोलन प्रखंड कार्यालय में निर्धारित स्थल पर प्रात: 8.00 बजे किया जायेगा। इस अवसर पर सभी स्कूलों से प्रभात फेरी निकाला दिया निर्देश , एनसीसी, स्काउट गाइड बॉय हाई स्कूल से होते हुए आदर्श थाना ठाकुरगंज पहुचेंग सभी सरकारी या गैरसरकारी स्कूल में झंडोत्तोलन का एक निर्धारित समय कर दिया गया है जो प्रखंड कार्यालय ठाकुरगंज 8:00 आदर्शथाना ठाकुरगंज9:45,ठाकुरगंज उच्च बिद्यालय ठाकुरगंज 8:30,एम एच आज़ाद इंटर कॉलेज 9:15 एम एच् आज़ाद डिग्री कॉलेज 9:25 नगर पंचयात कार्यालय 10:00 बजे की साथ ही साथ विधायक प्रतिनिधि अजमल शानी ने कहा की एक शाम सहीदो के नाम का एक कार्यक्रम होगा गांधी मैदान में इस कार्यक्रम का समय शाम 5:00बजे से रात 10 बजे तक रखा गया है इस बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान बॉय हाई स्कूल प्रधानध्याक चन्द्भूषण झा,प्रोफेसर दिलीप कुमार झा एच् एम असीमा रानी दास,विधायक प्रतिनिधि अजमल सानी प्रमुख पति अब्दुक वारी,पन्ना सिंह,फूल कुमारी मतिना कुमारी आदि मौजूद थे

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

म०वि० शेर के नियोजित शिक्षक की असामयिक मृत्यु से शिक्षकों ने जताया दुख

Mukesh

पटना के सड़को पर पप्पू यादव पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ टमटम पर सवार होकर कर किया विरोध

Mukesh

कुलपति के कार्यकाल समाप्त होने के बाद गंगाजल से सभी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय कैंपस में डालकर शुद्ध करेगी : RSA

Mukesh

Leave a Comment

Shares