Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • बिहारीगंज में मधेपुरा पुलिस अधीक्षक का जाप ने पुतला फूंका
Latest बिहार मधेपुरा

बिहारीगंज में मधेपुरा पुलिस अधीक्षक का जाप ने पुतला फूंका

मधेपुरा /बिहारीगंज : जन अधिकार पार्टी (लो०)बिहारीगंज जाप प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल रजक के नेतृत्व में जाप के जिला अध्यक्ष मोहन मंडल को एक मामूली से केस में जेल में डालने की विरोध में जिला प्रशासन का अर्थी जुलूस निकाल कर पुतला दहन किया मौके पर मौजूद जाप के प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल रजक ने कहा कि आज बलात्कारी -दुराचारी -चोर -बदमाश रोड पे खुले आम घूम रहे हैं और एक सच्चा जनता का सेवक शुख -दुख में हर समय खड़ा रहने वाले जाप के जिला अध्यक्ष प्रो० मोहन मंडल जी को एक झूठा मुकदमा में जेल दे दिया गया ये कहा का न्याय है । जब तक मोहन मंडल जी को रिहाई नही मिल जाता तब तक हमलोग मधेपुरा प्रशासन को चैन की नींद सोने नही देंगे, युवाशक्ति प्रखण्ड अध्यक्ष डिम्पल यादव ने कहा कि आज जहाँ एक बहुत ही सर्मशार करने वाली घटना जो मधेपुरा को शायद बहुत ही शर्मिन्दगी का एहसास कराती है जहाँ हमारी एक बहन का बलात्कारी शिक्षक आज तीन महीनों से मौज मस्ती कर रहा है और उसे तो ये नेताओं के इशारे पे चलने वाली मधेपुरा की पुलिस प्रशासन अभी तक पकड़ ही नही सका है और एक मामूली सी बात पे हमारे जिला अध्यक्ष महोदय को जेल में डाल दिया है क्या लगता है यहाँ के प्रशासन को ओर बिहार की निकम्मी सरकार को की हमलोग डर जांएगे न पप्पू यादव न छोटी मोटी केस से डरा है न पप्पू सेना डरेगा।।।
कॉमर्स कॉलेज उपाध्यक्ष रविशंकर उर्फ रवि राय ने कहा की कितनी लंबी जेल तुम्हारी देख लिया भाई देखेंगे -कितने मोहन मंडल को जेल में डालोगे यहाँ हर घर से पप्पू सेना -मोहन मंडल निकलेगा ।बिट्टू कुमार ने कहा कि जेल का फाटक टूटेगा -हमारे जिला अध्यक्ष मोहन बाबू झूटेंगे ।बहुत सह लिया इन जुल्मी प्रशासन का अत्यचार अब आर-पार की लड़ाई की तैयारी कर लिया है हमलोगों ने।सांसद प्रतिनिधि गोपाल जयसवाल ने कहा कि आज एक छोटे से केस में हमारे जिला अध्यक्ष महोदय को जेल में डाल दिया गया है और हम पूछना चाहते हैं यहाँ के प्रशासन से की मोहन मंडल जी को आप किस आधार पे हतकड़ी लगाकर जेल में डाले हैं जब कि आंदोलन कारी को आप हतकड़ी नही पहना सकते हैं तो फिर हतकड़ी क्यों पहनाया ओर जब आप लोगों हमलोगों ने आग्रह करते रहे कि इनका उम्र बहुत ज्यादा है और इनका स्वास्थ भी ठीक नही है इनका इलाज दिल्ली एम्स से चल रहा तो इनका मेडिकल रिपोर्ट के आने से पहले ही न्यायालय में पेश कर जेल दिया गया आप ने इतनी जल्दी क्या था प्रशासन महोदय कही आआपको डर तो नही था कि पप्पू सेना कभी भी आ सकता है आपने जो किया सो किया जब तक मोहन मंडल छूटेंगे नही तब तक हमलोग चैन की नींद सोयेंगे नही।
मौके पर जाप के प्रखंड अध्यक्ष अनिल रजक, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष डिंपल यादव, सांसद प्रतिनिधि गोपाल जायसवाल, छात्र परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सुमन यादव, उपाध्यक्ष बिट्टू कुमार, प्रखंड सचिव सोनू यादव, सोनू सागर ,अनिल रजक, डिंपल यादव, गोपाल जायसवाल छात्र परिषद् के सुमन यादव, बिट्टू एवं सोनू । प्रखंड अध्यक्ष सह जिला महासचिव नितीश राणा, बिहारीगंज विधानसभा छात्र अध्यक्ष जितेंद्र यादव, उपाध्यक्ष वरुण यादव, अनुमंडल अध्यक्ष नितीश नायक, छात्र नेता रणवीर यादव, अक्षय राजा, बिट्टू, समर आदित्य, सोनू, रिशु राज,गुलशन,आजाद, मनखुश, प्रेमशंकर, नितीश आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

बुद्ध अवतार नही एक महामानव थे : जवाहर पासवान

Mukesh

लालू परिवार पर पप्पू यादव का जोरदार हमला,कहा संस्कार में है झूठ और कुकर्म..

anand

जनअधिकार पार्टी (लो०) के कार्यकर्ताओं ने 3 स्थापना दिवस मनाया

Mukesh

Leave a Comment

Shares